कोरोना संक्रमण से बचाव और टीका को लेकर लोगों को किया जागरुक
हवेली खडगपुर प्रखंड के प्रसन्डो स्थित विलेज लीगल केयर सपोर्ट सेंटर में नालस के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर के तत्वावधान में प्रखंड के प्रसन्डो स्थित विलेज लीगल केयर सपोर्ट सेंटर में कोरोना संक्रमण से बचाव और कोरोना टीका को लेकर लोगों को जागरुक किया गया । पैनल अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है । तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है । उन्होंने संक्रमण से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने की सलाह दी । पीएलभी हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक के लोग इसबार दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में आ गए थे । कोरोना का टीका ही बचाव का एकमात्र उपाय है । उन्होंने सभी से टीका लेने को जागरूक किया । पीएलभी मो. जिलानी ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी और वैक्सीन ही मुख्य है । इस मौके पर सुनील कापरी, सुलेखा देवी, प्रतिमा देवी, रेशमा देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, इंदु देवी, कमला देवी, सुभद्रा देवी, विमलेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।